पृथ्वी शॉ पर लगा मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना

खेल

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर आईपीएल नियमों का उल्लंघन के कारण मैच का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स का मैच लखनऊ जायंट्स के साथ था। इस मैच में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद IPL की ओर से जारी बयान के मुताबिक शॉ पर आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेंद 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध का दोषी पाया गया। बता दें लेवल-1 के तहत खिलाड़ी पर जुर्माना या सजा तब सुनाया जाता है, जब वह विपक्षी खिलाड़ी या अंपायर के खिलाफ किसी प्रकार का इशारा करता है या उनके लिए अभद्र शब्द का प्रयोग करता है।