पीसीसी में पूर्व ऊर्जा मंत्री ने की मीडिया से चर्चा, बिजली संकट को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना
भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत ने बिजली संकट को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है…. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कोयले की कमी के चलते बिजली की आपूर्ति प्रभावित हो रही है…. ताप विद्युत संयंत्र अपनी क्षमता का आधा उत्पादन भी नहीं कर पा रहे हैं…. जिससे अघोषित कटौती की स्थिति पूरे प्रदेश में बन गई है…. सरकार उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध कराने के मोर्चे पर असफल साबित हो रही है…. प्रियव्रत सिंह ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि अभी बिजली की मांग लगभग 12 हजार 500 मेगावाट की है…. और आपूर्ति लगभग 11 हजार 171 मेगावाट की हो रही है….. लगभग 900 करोड़ रुपए का भुगतान निजी कंपनियों को सालभर में बिना बिजली लिए किया गया है…. साथ ही कोयले की कमी के कारण एनटीपीसी से मध्य प्रदेश को जो एक हजार मेगावाट बिजली मिलती थी, वह अभी नहीं मिल रही है…. उन्होने कहा कि सिंगाजी पावर प्लांट से 42 प्रतिशत बिजली ही प्राप्त हो रही है…. इसी तरह सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से 30 प्रतिशत बिजली मिल रही है