कौशांबी में एक बार फिर गरीब महिला की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है…दबंगों ने महिला पर चोरी का आरोप लगाकर उसे तब तक पीटा जब तक उसने चोरी करना स्वीकार नहीं कर लिया…आरोपियों का पिटाई से मन नहीं भरा तो उसे करंट भी लगाया…उसका वीडियो भी बना लिया …यह पूरा मामला कौशांबी जिले के थाना कोखराज क्षेत्र का है…ऐसे में सवाल उठता है कि महिला ने अगर चोरी की भी है तो पुलिस को सूचना देना था…महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा सकती थी…जो भी कार्रवाई होती वह पुलिस करती…लेकिन दबंगों ने पहले महिला को पीटा उसके बाद थाने पहुंचे…हद तो तब हो गई जब कोखराज पुलिस ने महिला के ही खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया…बेरहमी से पीटाई के बाद महिला की हालत पर पुलिस को भी तरस नहीं आया…बता दें पीड़िता मूरतगंज मनीष केसरवानी के घर 2 मई को शादी में काम करने के लिए गई थी…जहां उसे बख्शीश देने के नाम पर घर से बुलाकर बेरहमी से पीटा…