अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सीमेंट कंपनी की लीज वाली खदान में दी दबिश

देश मध्य प्रदेश

अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सीमेंट कंपनी की लीज वाली खदान में दी दबिश

रीवा में अवैध उत्खनन के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है..आधी रात को पुलिस टीम ने सीमेंट कंपनी की लीज वाली खदान में अवैध उत्खनन करने वालों को पकड़ा..उत्खनन करने वालों के खिलाफ प्रकरण बनाया गया है। लंबे समय से प्रशासन के पास सीमेंट फैक्ट्री की लीज वाली खदान में अवैध उत्खनन की शिकायत पहुंच रही थी.. इस कार्रवाई में अवैध उत्खनन करते तीन पोकलेन मशीन तीन कंप्रेसर और चार डम्पर पत्थर का परिवहन कर लरहे वाहन जब्त किए गए..

https://youtu.be/oRu269ketyA