पशु मेला चढ़ा अश्लीलता की भेंट, अश्लील डांस से गुस्साए लोग
मंदसौर में मां महिषासुर मर्दिनी देवी के नाम पर संचालित होने वाला विशाल मेला मनमानि की भेंट चढ़ गया है… एक तरफ जहां पशु मेले में पशु व्यापारी नहीं आए…. वहीं मनमानी के चलते मेले में लगने वाले स्टॉल, झूला और चकरी भी नहीं लग सकीं… जिससे पूरा मेला खत्म हो गया ….. 2 दिन पहले हुए कवि सम्मेलन में भी इक्का-दुक्का लोग ही शामिल हुए थे….. वहीं रविवार को मेले में अश्लील डांस किया गया था…. जिसके बाद माता के भक्तों ने अश्लील डांस पर आपत्ति दर्ज कराई… वहीं कांग्रेस ने इसका भारी विरोध किया और दोषियों पर कार्यवाही कांग्रेस ने एक ज्ञापन देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है