पानी को तरसते ग्रामीण, हवा उगल रहे हैंडपंप I Jan Mudda I

क्षेत्रीय देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ

रीवा जनपद के त्यौथर तहसील के सोहागी और शंकरपुर ग्राम पंचायत पानी की जगह हैंडपंप हवा उगल रहे हैं… सरकार हर घर नल जल योजना तो पहुंचा चुकी है…लेकिन नहीं पहुंच रहा तो सिर्फ पानी… ग्राम पंचायत सोहागी और ग्राम पंचायत शंकरपुर में योजनाएं है… हैंडपंप है… नहीं है तो बस पानी… यहां के ग्रामीणों ने बार बार जिम्मेदारों को अवगत कराया… लेकिन कोई इनकी सुनने को तैयार नहीं… ग्रामीणों का कहना है कि यहां लगभग सैकड़ों घरों की बस्ती है… एक नल हैं… हैंडपंप पाइप की कमी के कारण पानी नही छोड़ रहे हैं… पानी की जगह हवा उगल रहे हैं… ग्रामीणों को घंटों इंतजार के बाद प्यास बुझाने के लिए पानी मिल पाता है… दो किलोमीटर से अधिक दूर तक सिर और साइकिल से पानी ले जाना पड़ता है… सुबह से देर रात तक इसी तरह पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है… जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार विधायक सरपंच, एसडीएम, तहसीलदार, और सीएम हेल्पलाइन में की… लेकिन अपने बचाव के लिए कर्मचारीयों अधिकारियों द्वारा सामाजिक राजनीतिक दबाव बनाकर सुधार करवाने का झूठा वादा कर सीएम हेल्पलाइन से शिकायत को भी कटवा दिया…

https://youtu.be/KaaDGmX4IDo