गौठान निर्माण में भ्रष्टाचार, जवाब देने से बच रहे जिम्मेदार

क्षेत्रीय छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ

छत्तीसगढ़ सरकार की अति महत्वपूर्ण नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना निर्मित गौठान योजना सुदृढ़ होने के बजाय दम तोड़ती नजर आ रही है…लाखों रुपए खर्च करने के बादे गौठान की स्थिति पूर्व की भांति नजर आने लगी है… लगातार शिकायत के बाद बावजूद भी न तो शासन और न ही प्रशासन की ओर से व्यवस्था में सुधार ने आज तक कोई पहल नहीं की गई… जो अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा करता है…जी हां हम बात कर रहे हैं कवर्धा जिले की…जहां सैकड़ों गौठान निर्माण जर्जर स्थिति में है…सरकार गरीबों को लाभ पहुँचाने का काम तो कर रही है…लेकिन जिला प्रशासन मूक दर्शक बने बैठा है…प्रशासन के दावों की पोल खुलती दिखाई दे रही है…बता दें कवर्धा से 48 किलोमीटर की दूर स्थित मुनमना ग्राम पंचायत  में बनाये गए गौठान की स्थिति बद्द से बत्तर हो चुकी है…दो वर्ष बीत जाने के बाद अब तक यहां कोई लाभ नही मिल पाया है… जिला प्रशासन के अधिकारी बड़े बड़े दावे करते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर अगर देखा जाए तो यह योजना केवल कागज के पन्ने तक ही सीमित रह गई है…पंचायतों में बनाये गए गौठान निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है…गौठान केवल दिखावे के लिए बनाया गया है…यहां न ही गाय के लिए चारे की व्यवस्था की गई…और न ही कोई देखरेख करने वाला है… बहरहाल अब देखना यह होगा कि राज्य सरकार गौठान योजना में लापरवाही करने वाले दोषियों पर के खिलाफ कब और किस तरह से कार्यवाही करती है…

https://youtu.be/o-8EO5YnKjA