शहडोल जिले में खुलेआम शराब की होम डिलेवरी की जा रही है। किराना सामान की तरह बाईक पर लोगों की डिमांड पर घर घर शराब पहुंचाई जा रही है। वहीं शराब की होम डिलवरी पर बीजेपी की प्रदेश मंत्री मनीषा ने आपत्ति जताई..औऱ कहा कि यदि इसे रोका नहीं गया तो जरूरत पड़ने पर विधान सभा में इस मुद्दे को उठाया जाएगा..