जल संकट से जूझ रहे रहवासी, पानी का दुरुपयोग कर रही निर्माण कंपनी

मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ

कटनी शहर और आसपास की बस्तियों के रहवासी इन दिनों भीषण जल संकट का सामना कर रहे हैं…पूरा शहर जहां जल संकट से जूझ रहा है तो वहीं पानी की बर्बादी और उसके दुरुपयोग  के नजारे भी दिखाई दे रहे हैं…जी हां हम बात कर रहे हैं L&T कम्पनी की…जो रेलवे के आरओबी के निर्माण में लाखों गैलन पानी बर्बाद कर रही है…तस्वीरों में आप स्पष्ट देख सकते हैं…जबकि ये काम गरमी के मौसम  के बाद भी हो सकता है…कलेक्टर और नगर निगम प्रशासन के अधिकारी रात दिन पानी के इंतजाम में जुटे हुए हैं…वहीं दूसरी तस्वीर निवार नदी की है…देर रात तक रहवासी टेंकर से पानी लेने के लिए लाइन में खड़े रहते हैं…तो L&T कम्पनी के टैंकर पानी को बर्बाद करते दिखाई दे रहे हैं…

https://youtu.be/fmmYI9jPEU4