OBC आरक्षण पर सियासत जारी, आयुक्त बोले हर हाल में जून में होंगे चुनाव
MP में आधी से ज्यादा आबादी OBC बीजेपी—कांग्रेस को दिख रहा चुनावी फायदा बीजेपी—कांग्रेस नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी दोनों दल कर रहे OBC की हिमायती होने का दावा बीजेपी-कांग्रेस दोनों 27% टिकट OBC को देंगे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है आरक्षण कमलनाथ बोले-BJP सरकार से कोई उम्मीद नहीं BJP सरकार ने दो साल तक कोई प्रयास नहीं किए वीडी शर्मा ने लगाया अरुण यादव पर बड़ा आरोप ‘गुमराह करना चाहते हैं कांग्रेस नेता अरुण यादव’ निर्वाचन आयुक्त का दावा- हर हाल में जून में होंगे चुनाव