सरगुजा जिले के सीतापुर ब्लॉक के ललितपुर के गुरुआमा पाराटोला का है,जहां आज तक बिजली नही आ पाई है… यहां के ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से इसकी शिकायत कर आवेदन भी दे चुके है… लेकिन समस्या जस की तस…. वहीं इस क्षेत्र के 15 घरों में करीब सौ से ज्यादा की आबादी निवास करती है… जहां क्षेत्र हाथी प्रभावित होने के कारण आज तक विभाग यहां पर बिजली नही पहुंचा पाया… जिसका फायदा लाइटमैन उठाते नजर आ रहे है… वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि टीपी कनेक्शन के नाम पर बिजली कर्मचारी प्रत्येक घर से दस-दस हजार रूपये लिए गए है… और विद्युत विभाग के कर्मचारियों की मनमानी इस मोहल्ले में इतना हावी है… कि टीपी कनेक्शन के नाम पर लाखों रूपयों की अवैध वसूली भी विभाग कर चुका है… जिसकी जानकारी बिजली विभाग के उच्च अधिकारी तक को नही है…
वहीं मामलें में जब ललितपुर गांव के गुरुआमा मोहल्ले में हो रही बिजली की समस्या के बारे में जब NB NEWS की टीम द्वारा बिजली विभाग के अधिकाररियों को बताया गया और इसकी जानकारी ली गई तो विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इस पाराटोले में बिजली कनेक्शन लगाने की बात कहीं है,वही टीपी कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली करने वालें विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही गई है…