देशभर में मिट्टी को लेकर जागरुकता फैलाने टीकमगढ़ का एक युवक साइकिल से 5000 किलोमीटर की यात्रा कर रहा है…. युवक सुरेंद्र यादव ने बताया कि वह कोयंबटूर काठमांडू से लेकर जम्मू कश्मीर तक की यात्रा साइकिल से कर रहा है…. इस यात्रा के दौरान वह लोगों को मिट्टी बचाने का सुझाव देता है….. सुरेंद्र ने बताया कि हमारी मिट्टी में 3 से 6 परसेंट जैविक तत्व होते हैं…. लेकिन अब डेढ़ से 3 परसेंट जरूरी तत्व बचे हुए हैं…. और आने वाले समय में मिट्टी पूरी तरह से बंजर हो जाएगी…. जिस को बचाने के लिए यह यात्रा की है…. उन्होंने बताया कि सद्गुरु जी विदेश से भारत की यात्रा कर रहे हैं…. तो मैंने उनसे प्रेरणा लेकर यात्रा शुरू की है