शहर में बढ़ रहीं आपराधिक घटनाएं, बदमाशों ने महिला के गले से छीना चेन और मंगलसूत्र

क्षेत्रीय मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ

शाजापुर में पिछले कुछ दिनों से अपराधिक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं…. एक बार फिर शहर में बाईक सवार बदमाशों एक महिला के गले से चेन और मंगलसूत्र छीनकर भाग गए…. दरअसल श्यामा बाई राठौर अपने पति के साथ एक शादी से अपने घर के लिए लौट रही थी…. तभी क्षेत्र की एक दुकान से सामान लेने के दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाश गले से चेन और मंगलसूत्र खींचकर फरार हो गए….. वहीं एसडीओपी दीपा डोडवे ने बताया कि मामले में आरोपी की तलाश की जा रही है

https://youtu.be/PewZp3t9HUA