OBC के साथ चुनावी मोड में बीजेपी—कांग्रेस, OBC ओबीसी वर्ग पर डोरे डाल रही पार्टियां

देश मध्य प्रदेश

OBC के साथ चुनावी मोड में बीजेपी—कांग्रेस, OBC ओबीसी वर्ग पर डोरे डाल रही पार्टियां

पंचायत चुनाव को लेकर बोले सीएम शिवराज ‘हम OBC को देंगे 27 प्रतिशत से ज्यादा टिकट’ ‘चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार’ ‘सरकार चुनाव कराने के लिए तैयार’ राज्य निर्वाचन आयुक्त बोले हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार बैलेट पेपर से होंगे पंचायत,ईवीएम से निकाय चुनाव कमलनाथ ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना बोले—जनता के बीच जाने से बच रही बीजेपी सरकार एंकर… लंबे समय बाद पहली बार ओबीसी आरक्षण के बिना पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव हो सकते हैं…इससे ओबीसी वर्ग को नुकसान उठाना पड़ सकता है…पहले 14 फीसदी आरक्षण मिल रहा था…लेकिन वाद विवाद बढ़ा तो वह भी सियासत की भेंट चढ़ गया…तब सुप्रीम कोर्ट ने बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं…हालांकि बदले समीकरण के बीच बीजेपी कांग्रेस की चुनावी तैयारी भी तेज हो गई है..दोनों ही पार्टियां चुनावी मोड में आ गई हैं..आरोप प्रत्यारोप का दौर भी बढ़ गया है…किस तरह ये दल चुनाव में ओबीसी वर्ग को अधिक से अधिक टिकट देकर अपने पक्ष में करने की वकालत कर रहे हैं..देखिए एक रिपोर्ट…

https://youtu.be/eYZdO4ckWeE