वेतन विसंगति में सुधार की मांग, पुरानी पेंशन को लेकर भी शिक्षकों में नाराजगी

देश मध्य प्रदेश

वेतन विसंगति में सुधार की मांग, पुरानी पेंशन को लेकर भी शिक्षकों में नाराजगी

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के शिक्षक वेतन विसंगतियों में सुधार और सबसे अहम मांग पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे है…प्रदेश भर में धरना और ज्ञापन का दौर जारी है….जिसका असर कटनी में भी देखने को मिल रहा है… यहां पुरानी पेंशन प्रणाली को लागू करवाने को लेकर शिक्षको ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल और सीएम के नाम एक मांग पत्र सौंपा है… जिसमें सरकार से गुहार लगाई है… कि विभागीय पदों पर कनिष्ठ और वरिष्ठता का कही कोई मापदंड नही अपनाया जा रहा है… जो शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात है…शिक्षकों ने इस सब में भ्रष्टाचार की आशंका भी जतायी है… राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष का कहना है कि वर्तमान में रीठी ब्लॉक में बी.आर.सी. और जनशिक्षक के पद पर जो नियुक्ति की गई है….जिसमें सर्विस रिकार्ड और वरिष्ठ शिक्षक के ऊपर कनिष्ठ वर्ग के शिक्षक को नियुक्त किया गया है… जो कि शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार के समान है…NB NEWS चैनल इस मुद्दे को अधिकारियों के सामने पहले भी उठा चुका है…बावजूद इसके जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित जिला परियोजना समन्वयक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया…यही वजह है कि अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशाना खड़े हो रहे है… हालांकि एडीएम ने विषय पर संज्ञान लेने की बात कही है…लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि उनका आश्वासन कब पूरा होता है…कटनी से जाहिद हुसैन सिद्दकी की रिपोर्ट

https://youtu.be/DTR5FxiNpt4