राजधानी में पानी की किल्लत, झूठ निकला 60 घंटे का अल्टीमेटम

देश मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राज्य

राजधानी में पानी की किल्लत, झूठ निकला 60 घंटे का अल्टीमेटम

भोपाल शहर की 12 लाख से ज्यादा की आबादी चार दिन से पानी के लिए परेशान है. तीन दिन पानी सप्लाई बंद रही. रविवार रात से सप्लाई शुरू हुई… लेकिन मटमैले पानी की सप्लाई के कारण लोग परेशान रहे. पानी में कीचड़ और गंदगी आ रही थी इसलिए फौरन ही सप्लाई रोकना पड़ी. हालांकि सोमवार की सुबह से कुछ क्षेत्रों में पानी की सप्लाई शुरू हो गई लेकिन कम दबाव और मेले पानी के कारण लोगों की दिक्कतें कम नहीं हुईं… आपको बता दे कि नई लाइन को प्रेशर टैंक से जोड़कर सप्लाई शुरू करने के लिए निगम ने 12 मई को शट डाउन किया था. और कहा था कि पुरानी लाइन काट कर नई लाइन जोड़ने में 60 घंटे लगेंगे. इसके बाद ओवरहेड टैंक भरे जाएंगे. लेकिन नगर निगम का यह दावा पूरा नहीं हो सका. 90 घंटे के बाद भी लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा. पानी सप्लाई में गड़बड़ी पर मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक ने नाराजगी जताई है. 1 दिन पहले तय समय तक पाइप लाइन का काम पूरा नहीं करने और पानी सप्लाई नहीं होने पर भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अफसरों को फटकार लगाई. और अफसरों को जल्द पानी की आपूर्ति करने के लिए कहा….

https://youtu.be/RGTgab010oU