बारिश में डूबेगा शहर!, गंदगी से पटे पड़े शहर के नाली-नाले
बारिश में डूबेगा शहर! गंदगी से पटे पड़े शहर के नाली-नाले सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति भारी पड़ सकती है नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही बारिश में जलभराव का भय मानसून की आहट से शहरवासी चिंतित नालियां बन सकती है परेशानी का सबब बारिश से पहले हो नाले-नालियों की सफाई-सभासद चेयरमैन का दावा मई लगातार हो रही नालों की सफाई खरीदी जाएगी सेक्सन मशीन-चेयरमैन बारिश का मौसम आने पर वैसे तो लोग खुश होते हैं…क्योंकि बारिश जहां गरमी से निजात दिलाती है…वहीं सूखे नदी और तालाब की रौनक बढ़ जाती है…धरती का जलस्तर भी बढ़ जाता है…लेकिन उत्तराखंड के लक्सर में लोग मानसून की आहट से चिंतित हैं…क्योंकि यहां अधिकांश क्षेत्र ऐसे हैं जहां नाले—नालियां गंदगी और कबाड़ अटे पड़े हैं…यही उनकी चिंता का सबब है…देखिए एक खास रिपोर्ट….