पीएम ग्रामीण सड़क योजना को ठेंगा !, पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़कें बदहाल
सड़क निर्माण के लिए वैसे तो अनेक योजनाएं बनाई गई है… लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए बनाई गई प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ठेंगा दिखाती नजर आ रही है… जहां सड़क तो दूर राहगीरों को गुजरने के लिए सड़कों में भरे गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है… जी हां हम बात कर रहे है विकासखंड विकास नगर के विधानसभा सहसपुर के ग्राम पंचायत कुंजा ग्रांट की… जहां सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली विद्यार्थियों को हो रही है… एक तो सड़क नहीं… दूसरा गड्डों में तब्दिल इन सड़कों में भरा गंदा पानी…. लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा है… इतना ही नहीं आएं दिन यहां हादसे होते रहते है… लेकिन जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ता… तो इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा… पहले जानेंगे ग्रामीणों की परेशानी…