जुमे पर ज्ञानवापी हाउसफुस!

देश मुख्य पृष्ठ

नमाज़ अता के लिए पहुंचे 1200 से ज्यादा लोग

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई…सुप्रीम कोर्ट ने मामला जिला न्यायालय को ट्रांसफर कर दिया है… मामले का फैसला जिला जज करेंगे… वहीं इस सबके बीच आज जुमें की नमाज़ के लिए भारी भीड़ जुटी…करीब 700 क्षमता वाले इस मस्जिद में 1200 लोग नमाज के लिए पहुंचे… जबकि सामान्य दिनों में मात्र 400 लोग ही पहुंचते थे… यह स्थिती तब थी जब वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज को लेकर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने पत्र जारी कर नमाजियों से एक गुजारिश की थी… कि जुमा की नमाज के लिए लोग कम तादाद में ज्ञानवापी मस्जिद आएं… इस अपील का असर खास नहीं पड़ा…और बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने के लिए ज्ञानवापी पहुंच गए… आखिर क्यों पहुंचे इतने लोग… क्या मकसद था उनका? क्या उन्हें मस्जिद छिन जाने का डर है? या फिर इस मस्जिद के प्रति अपना लगाव दिखाना चाहते है… या फिर कोई और संकेत…? आज इस कार्यक्रम में यही जानने कोशिश करेंगे?

सामान्य दिनों के मुकाबले आज हजार करीब लोग नमाज अदा करने पहुंच गए। मस्जिद के अंदर जगह ना होने पर विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार के बाहर जमा नमाजियों को लौटा दिया गया और गेट बंद कर दिया गया। इस कारण थोड़ी देर के लिए गहमागहमी की स्थिति रही।  सुरक्षा के मद्दनेजर फोर्स बढ़ा दी गई है। पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है।

मसाजिद कमेटी की ओर से अपील की गई थी कि वजूखाना सील होने की वजह से अधिक लोगों का मस्जिद में आना उचित नहीं होगा लिहाजा आप सभी अपने मुहल्ले में ही जुमे की नमाज अदा करें। इधर, जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड में हैं। जुमे की नमाज के शुरू होने से लेकर खत्म होने के बाद तक चौकसी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में जुमें की नवाज़ के लिए भारी भीड़ इक्ठ्ठा हुई.. भीड़ इतनी थी कि मौलवी को किसी दूसरे मस्जिद में जाकर नवाज़ पढ़ने की बात कहनी पड़ी… जिसको लेकर वहां कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गए… इस बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी ज्ञानवापी से जुड़े मामले पर सुनवाई हुई, जिसे 6 जुलाई तक के लिए टाल दिया गया…

गुरुवार को न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति पीएस नरशिमा की पीठ को अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने सूचित किया कि दीवानी मुकदमे में हिंदू भक्तों के लिए मुख्य वकील हरि शंकर जैन मामले में निराधार हैं। वकील विष्णु शंकर जैन ने अदालत से मामले को शुक्रवार को सुनवाई के लिए लेने का आग्रह किया था।

https://youtu.be/IHKEiAyOJFk