ज्ञानवापी पर सियासी ‘ज्ञान’

देश मुख्य पृष्ठ

ज्ञानवापी पर सियासी ‘ज्ञान’

ज्ञानवापी शिवलिंग विवाद!

प्रोफेसर रतन लाल ‘गिरफ्तार’ !

फेसबुक पर किया था ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट!   

DU में छात्रों का हल्लाबोल!

दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के एक 50 वर्षीय एसोसिएट प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है… कथित तौर पर आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट करने के मामले में यह गिरफ्तारी की गई है… ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी… पुलिस के मुताबिक, इतिहास पढ़ाने वाले प्रोफेसर रतन लाल ने कथित तौर पर शिवलिंग की तस्वीर पोस्ट की थी और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी… प्रोफेसर की गिरफ्तारी के बाद,  कुछ छात्र संगठन मौरिस नगर में पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए… ऐसे में सवाल यह उठता है… आखिर अब यह मामला किस ओर बढ़ रहा है… आज जो विदेशी आक्रांता सदियों पहले भारत आकर जो आतंक मचा गए… और उस आतंक का जो बीज भारत में जगह जगह बो गए… आज हम उसे क्यों सींच रहे है… आज इस कार्यक्रम में इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा… तो आइए शुरु करते है… ‘ज्ञानवापी पर सियासी ज्ञान’….   

https://youtu.be/4wlS0DE_VDs

NEWS HOUR