ओबीसी महासभा ने किया एमपी बंद का आह्वान, कांग्रेस ने भी किया बंद का समर्थन

क्षेत्रीय मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मध्यप्रदेश में भले ही पंचायत और निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का रास्ता साफ हो गया हो…. लेकिन सियासत अभी जारी है… 27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर ओबीसी महासभा ने शनिवार को एमपी बंद का आह्वान किया था… लेकिन प्रदेश में बंद का कोई खास असर नहीं देखा गया…. सभी जिलों में जन जीवन सामान्य रहा…. कांग्रेस ने भी इस बंद का समर्थन किया है…. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि ओबीसी वर्ग के लोगों के साथ घोर अन्याय हो रहा है… उन्हें 27 फीसदी आरक्षण मिले…. शिवराज सरकार सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण की मांग को सही तरीके से नहीं रख पाई है… कांग्रेस भी ओबीसी महासभा के आंदोलन के साथ है…. कांग्रेस के बंद को समर्थन देने पर बीजेपी ने उलाहना की है….. बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस ने कोर्ट में आरक्षण के खिलाफ पक्ष रख पिछड़ा वर्ग के साथ धोखा किया है…. अब किसी भी तरह से पिछडा वर्ग कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाला है…..