राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, लद्दाख में यूक्रेन जैसे हालात

देश मुख्य पृष्ठ

लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आइडियाज ऑफ इंडिया सेमिनार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है….. राहुल ने कहा कि चीन ने लद्दाख और डोकलाम में यूक्रेन जैसे हालात कर दिए हैं…. लेकिन सरकार इस पर एक्शन नहीं ले रही है…. राहुल ने कहा कि सरकार इस मसले पर बोलने से भी डरती है….पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा- भाजपा देश में ध्रुवीक्ररण का केरोसिन छिड़क रही है…. बस आपको एक चिंगारी लगाने की जरूरत है…. फिर देश खुद जलने लगेगा…. उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष की लड़ाई सबसे पहले इसे रोकने की है….वहीं बीजेपी ने राहुल के इस बयान पर पलटवार किया है… एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह पहला मामला नहीं है जब राहुल गांधी ने विदेश में जाकर देश को अपमानित किया हो..

https://youtu.be/jDJjv-fXNjo