मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज इन दिनों एक्शन मोड में है…बता दें कि पिछले तीन दिन से सीएम शिवराज प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे दो-दो जिलों के कलेक्टेरों और प्रशासनिक अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर शासन की योजनाओं की प्रगति के बारे में फीडबैक लेते हैं…इसी सिलसिले में आज उन्होंने सीएम आवास से डिंडोरी और खंडवा के कलेक्टर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से वीसी के माध्यम से संवाद किया…बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय से पिछले दो दिनों में खंडवा जिले के 942 हितग्राहियों को फोन किए गए…जिसमें से 911 लोग शासन की योजनाओं प्रयासों से संतुष्ट मिले…बाकी लोगों ने पेयजल समस्या, राशन वितरण की कुछ समस्याओं से अवगत कराया है…जिसकी जानकारी कलेक्टर से साझा की जा रही है।