MP में ओबीसी आरक्षण पर राजनीति

मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक

MP में ओबीसी आरक्षण पर राजनीति

एक तरफ CM का सम्मान तो दूसरी तरफ राज्य बंद

बीजेपी और कांग्रेस में ओबीसी हितैषी बनने की होड़

पिछड़ा वर्ग समाज का आभार कार्यक्रम

कमलनाथ बोले—बात आरक्षण की नहीं

‘बात है कितने फीसदी आरक्षण हुआ’

कांग्रेस ने की छल कपट की राजनीति—वीडी शर्मा

‘कमलनाथ और दिग्विजय की सरकार ने किया छल—कपट’

’55 वर्ष में नहीं दिया ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा’

मप्र में पंचायत और नगरीय चुनाव पर मानों भूचाल सा आ गया हो… लगातार बढ़ते वार-पलटवार के दौरान जब बात ओबीसी आरक्षण पर अटकी… तो सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव करवाने का फैसला सुना दिया… फिर ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि शायद अब बयानबाजी नहीं होगी… लेकिन लगता है ओबीसी आरक्षण पर सियासी बयानबाजी फिलहाल शांत होने वाली नहीं है… जहां बात ओबीसी महासभा तक पहुंच गई… और ओबीसी महासभा ने मप्र बंद का आव्हान कर डाला…  तो इसी मुद्दे पर आज करेंगें चर्चा…. ओबीसी पर आरक्षण… सम्मान पर घमासान…

https://youtu.be/QPOGLiBxb1I

NEWS HOUR