पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर: नियुक्त किए संभाग प्रभारी, इधर नेता प्रतिपक्ष ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप

देश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक

भोपाल। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। कांग्रेस ने प्रत्येक संभाग में प्रभारियों की नियुक्त की है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सूची जारी कर दी है। ग्वालियर-चंबल में अशोक सिंह, सागर संभाग में लखन घनघोरिया, रीवा संभाग में प्रताप भानु शर्मा, जबलपुर संभाग में एमपी प्रजापति, शहडोल संभाग में तरुण भनोट को नियुक्त किया गया है। वहीं भोपाल के लिए पीसी शर्मा, होशंगाबाद (नर्मदापुरम) संभाग में संजय शर्मा, उज्जैन संभाग में सज्जन सिंह वर्मा, इंदौर संभाग में विजयलक्ष्मी साधो को जिम्मेदारी दी है। सभी नेताओं को तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में जाने के निर्देश दिए है

मध्यप्रदेश मे ‘डर’ की सियासत

इधर, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। गोविंद सिंह ने कहा, दबाव बनाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी ज्वाइन करवाई जा रही है। विपक्ष के खिलाफ साम-दाम दंड भेद की राजनीति की जा रही है। झूठे मुकदमे का डर दिखाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से इस्तीफा दिलवाया जा रहा है। गोविंद सिंह ने कहा, लालच और डर दिखाकर लोगों को तोड़ने का प्रयास बीजेपी कर रही है। जेल का डर दिखाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तोड़ा जा रहा है, लेकिन जनता को सब समझ आ गया है सरकार को जरूर जवाब देगी।