करोड़ों खर्च फिर भी सुविधा से वंचित, विकास के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट I Jan Mudda I

उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय मुख्य पृष्ठ

सरकारे ग्रामीण विकास के लिए करोड़ो रुपए खर्च करती है… जिससे ग्रामीणों को हर सुविधा और योजनाओं का लाभ मिल सके… लेकिन गांव के हालात आज भी जस के तस बने हुए है… विकास के नाम पर करोड़ो रुपए खर्च होने के बाद भी ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है… योजनाओं में जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार कर रहे हैं….गांव के ऐसे ही हालात से रुबरु कराने के लिए हम आपको ले चलते हैं उत्तप्रदेश के जौनपुर. उत्तरप्रदेश के जौनपुर में बक्शा विकास खण्ड के बहमणपुर बरखन्डी गांव में विकास कार्य के नाम पर सिर्फ सरकारी पैसा ऐठा जा रहा है…यहां के ग्राम प्रधान और सेकेट्री सरकारी धन का बंदरबांट करने में लगे हैं…उसका जीता जागता सबूत गांव में बनाए गए आंगनवाड़ी रुम है… जो जर्जर हालत में है… दरअसल यहां प्रधान और सेक्रेटरी ने मिलकर रुम बनवाने के लिए घटिया सामन का प्रयोग किया…जिस कारण उसकी हालत साल भर में ही बद से बदतर हो गई… इतना ही नहीं यहां जो इमारत पहले से खड़ी थी प्रधान ने उनका सामान बेच दिया… वहीं जो इमारत सार्वजिनक रुप से बनी हुई थी उन्हें व्यापारी ने चंदे के पैसे से बनवाया था… ग्रामीणों को सुविधाओं की दरकार है जो सरकार से गुहार लगा रहे है… अधिकारियों से सुविधाओं की मांग कर रहे हैं…मांग जायज है क्योंकि सरकार करोड़ो रुपए खर्च कर रही है… बावजूद इसके योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है… अधिकारी हैं कि आश्वासन देकर ग्रामीणों को टरका देते हैं… अब देखना है कि कब आश्वासन पूरा होता है और कब बेबस और लाचार ग्रामीणों तक योजनाओं का लाभ पहुंचता है….जौनपुर से news hour के लिए अजीत कुमार की रिपोर्ट।

https://youtu.be/cNnZ-tZLapo