भोपाल की सड़कों पर हाथ ठेला लेकर निकले सीएम शिवराज, लोगों से कहा— खिलौने दे दो…खिलौने

क्षेत्रीय मध्य प्रदेश मुख्य पृष्ठ

एमपी में ‘बुलडोजर’ के बाद अब ‘ठेला’ को लेकर भी सियासत शुरू हो गई है… आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी के अशोका गार्डन क्षेत्र में ठेला लेकर खिलौने मांगने निकले… उन्‍होंने जनप्रतिनिधियों से भी ऐसा करने की अपील की है… लेकिन कांग्रेस इसे महज दिखावा करार दे रही है…एमपी में आंगनबाड़ियों में सीएम शिवराज से पहले कांग्रेस ने बच्चों को खिलौने बांट दिए…इसको लेकर कांग्रेस नेता PC Sharma ने कहा कि सीएम शिवराज पहले अमीरों से खिलौना लेंगे …फिर गरीबों को देंगे… ये बच्चों का अपमान है….

https://youtu.be/V5OU14Wlos8