जिन्ना का ‘जिन्न’ फिर आया बाहर
अब सज्जन को भा गए ‘कायदे आजम’
बोले—आजादी में ‘जिन्ना साहब’ का भी योगदान
पीएम मोदी को भी कहे अमर्यादित शब्द
मोदी को ‘पट्ठा’ तो जिन्ना को कहा- ‘साहब’,
आखिर क्यों याद आते हैं कांग्रेस को जिन्ना
भारत विभाजन के जिम्मेदार हैं जिन्ना
सज्जन के जिन्ना प्रेम पर बीजेपी का हमला
वीडी शर्मा ने कांग्रेस को बताया पाक समर्थक
कहा- योजनाबद्ध तरीके से देश को बदनाम करने में जुटी कांग्रेस
हमारे देश के कांग्रेसी नेता गाहे ब गाहे कांग्रेसी नेता अपने बयानों में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का जिक्र छेड़ ही देते हैं…जिससे सियासी पारा चढ़ जाता है…ऐसा ही एक बयान कांग्रेस नेता और एमपी के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दिया है…जिस पर किस तरह सियासत तेज हो गई है.
कांग्रेस के नेता अपने विवादित बयानों से खुद ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं. अब मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ‘जिन्ना प्रेम’ दिखा बर्र के छत्ते में हाथ डाल दिया है. उन्होंने मोहम्मद अली जिन्ना को न सिर्फ ‘जिन्ना साहब’ कह कर संबोधित किया, बल्कि भारत की आजादी में उनके योगदान की प्रशंसा तक कर डाली…इससे पूर्व मंत्री वर्मा का जिन्ना प्रेम छलका है…बता दें एक दिन पहले मंहगाई पर प्रदर्शन करने मंदसौर पहुंचे पूर्व मंत्री ने अपने भाषण में जिन्ना को न सिर्फ आजादी दिलाने वाला बताया, बल्कि बड़े ही आदर से उन्हें जिन्ना साहब करके भी संबोधित किया….बीजेपी ने पलटवार करते हुए जिन्ना को देश के टुकड़े करने वाला बताया है… बीजेपी का कहना है ओसामा जी और जिन्ना साहब बोलने वाले दिग्विजय सिंह और सज्जन सिंह वर्मा ने अपना गौत्र और पता बता दिया है…कांग्रेस में अब ऐसे ही लोग बचे हुए हैं…जिन्हे इतिहास ही नहीं पता है…वर्मा के जिन्ना साहब बोलने पर सवालिया निशान उठाते हुए यह भी कहा गया कि जिन्ना को साहब बोल रहे है, तो क्या उन्होंने आपस में बैठकर बंटवारा पहले ही कर लिया था…
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि देश की आजादी में हमारी पार्टी के नेताओं ने कुर्बानी दी है… उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और जिन्ना साहब ने आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया
सज्जन सिंह वर्मा यही नहीं रुके उन्होंने बिना प्रधानमंत्री का नाम लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल भी किया…सज्जन सिंह वर्मा ने कहा ये पट्ठा आजादी की 75वीं वर्षगांठ बना रहा है… इसके बाप-दादाओं ने किसी भी स्वतंत्रता आंदोलन में कभी हिस्सा नहीं लिया होगा… सज्जन सिंह वर्मा ने यह भी कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ाकर आजादी दिलाई है…
सज्जन सिंह वर्मा के बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने पलटवार किया है…पाराशर ने कहा उनके माता-पिता को भी दुख होता होगा कि उन्होंने अपने बेटे का नाम सज्जन क्यों रखा…और कहा सज्जन सिंह वर्मा भी अब दिग्विजय सिंह की राह पर चल रहे हैं …और कमलनाथ का साथ छोड़ दिग्विजय सिंह के साथ आने की जुगत में है…
वहीं मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी पलटवार करते हुए कहा देश को बदनाम करने के लिए कांग्रेस की लीडरशिप काम कर रही है….यह उनका टेंडर है…टेंडर की कीमत चुकाते हैं… दिग्विजय सिंह की कभी जुबान नहीं फिसलती… राहुल गांधी को दर्द होता है…दरअसल कांग्रेस के जींस में है भारत को बदनाम करना है..