सागर की खुरई की रहने वाली हैं सपना सिंह वेबसीरिज से की एक्टिंग के क्षेत्र में शुरुआत भोजपूरी फिल्म कृष्णा अवतार में है लीड रोल अभिनेत्री सपना सिंह को पसंद हैं पुराने गाने ‘परिवार से हमेशा सपोर्ट मिला’ ‘आईने के सामने एक्टिंग कर खुद को किया तैयार’ ‘बीए के बाद थी मुझे सरकारी नौकरी की तलाश’ ‘परिवार,मित्रों के प्रोत्साहन से शुरु की एक्टिंग’ ‘भोजपुरी फिल्म कृष्णा अवतार में सपना का है लीड रोल’ ‘सुधांशु एस त्रिपाठी हैं फिल्म कृष्णा अवतार के निर्देशक’ ‘फिल्म में पुलिसिया भ्रष्टाचार को दिखाया गया है’ ‘भोजपुरी फिल्म में काम करना अच्छा अनुभव’ ‘फिल्म के लिए सीखी भोजपुरी भाषा’ ‘खुरई से भोपाल आकर किया खुद को एक्टिंग के लिए तैयार’ ‘मेरी मां ही मेरे लिए हैं प्रेरणास्त्रोत’ कैलाश खैर हैं सपना के फेवरेट सिंगर ‘ओटीटी प्लेट फार्म पर सभी कलाकारों को मिल रहा मौका’ ‘इस फील्ड में आने के लिए है स्ट्रगल’ ‘लक नहीं,टेलेंट और मेहनत से ही मिलता है काम’ ‘शूटिंग के दौरान याद आता है मां के हाथ से बना खाना’ ‘अच्छी लगती है अल्लू अर्जुन की एक्टिंग’ ‘कलाकारों के लिए गुरु है थियेटर’ ‘कहीं मात नहीं खा सकता थियेटर से निकला कलाकार’