सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना

देश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

मप्र में पंचायत और नगरीय चुनाव को लेकर सियासत लगातार जारी है… जहां इन चुनावों को सेमी फाइनल कहा जा रहा है… वो वही ये किसी लिटमस टेस्ट से कम भी नहीं है… जिसके चलते अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हैं… जहां सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधा है… आखिर ऐसा क्या कहा सीएम ने जिससे एक बार फिर सियासत शुरू हो गई… इस मुद्दे पर आज करेंगे चर्चाएमपी में चुनावी मौसम और बयानबाजी अपने पूरे शबाब पर आ चुकी है…क्योंकि पंचायत और नगरीय निकाय के बाद 2023 में विधानसभा के चुनाव होना है… लिहाजा निकाय चुनाव खासे अहम हो गए हैं…इन चुनावों में बीजेपी की ओर से जहां सीएम शिवराज और वीडी शर्मा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है…तो वहीं कांग्रेस की ओर से कमलनाथ के कंधों पर चुनाव की पूरी जिम्मेदारी है…ऐसे में आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है… सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में विकास का काम बीजेपी सरकार ने ही किया है…कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को बर्बाद किया है…इस बीच बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है… उन्होंने कहा विकास के काम बीजेपी की सरकार ने ही किये हैं…कांग्रेस ने तो देश को बर्बाद किया है…बीजेपी है जिसने पुनर्निर्माण किया …विकास को आगे बढ़ाने का काम किया ..आगे भी चाहे ग्रामीण क्षेत्र का विकास हो गए…या नगरीय निकाय क्षेत्र का विकास हो.. उसे भी बीजेपी ही आगे बढ़ाएगी…वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कांग्रेस को कठघेरे में खड़ा किया है… उन्होंने कहा कांग्रेस का कैरेक्टर फूट डालो राज करो का रहा है…कांग्रेस जातियों के नाम पर चुनाव लड़ती है…लेकिन बीजेपी विकास के नाम पर चुनाव लड़ती…इधर ​सीएम शिवराज के इस बयान के बाद कांग्रेस ने पलटवार किया है…कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा बीजेपी सिर्फ भ्रम फैला रही है…सीएम बोलते कुछ हैं और करते हुछ और ही हैं…

https://youtu.be/7WhdyXdbHR8