चुनाव में प्रत्याशियों की भूमिका काफी अहम होती है… जहां एक प्रत्याशी ही ऐसा जरिया होता है… जो जनता से जुड़े मुद्दे और विकास की ओर अग्रसर होकर उनकी समस्या का निराकरण करता है… लेकिन इस बार बात करे तो निकाय चुनाव में बीजेपी की स्थिति बदली बदली नजर आ रही है… जहां अभी जक प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं हो पाई है… तो वहीं इस मुद्दे पर अब मानों कांग्रेस को मौका मिल रहा है… तो इसी मुद्दे पर आज करेंगे चर्चा… और नेताओं से सवाल…
हर बार अपनी जीत की पहले से दावेदारी करने वाली बीजेपी इस बार नगरीय निकाय चुनाव में उतर तो गई है…लेकिन अब तक उसके प्रत्याशी घोषित नहीं किये हैं…वहीं कांग्रेस ने 16 नगर निगम में से 15 पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं…कांग्रेस प्रत्याशियों ने जनसंपर्क भी शुरु कर दिया है…ऐसे में पार्टी में बनते बिगड़ते समीकरण को लेकर कांग्रेस सवाल कर रही है कि आखिर महापौर प्रत्याशी बीजेपी में टिकट को लेकर क्यों हो रही देरी…पेश है खास रिपोर्ट