राष्ट्रपति चुनाव से पहले एमपी की पॉलिटिक्स में ‘खेल’
बढ़ी BJP की ताकत, MP में 3 विधायक हुए बीजेपी में शामिल
बीजेपी के हुए सपा, बसपा और निर्दलीय MLA
मप्र में बीजेपी के विधायकों की संख्या हुई 130
बीजेपी विधायकों की वोट वैल्यू भी बढ़ी
विस की सदस्यता से इस्तीफा दिए बिना हुए शामिल
बढ़ गई बीजेपी विधायकों की वोट वेल्यू
बीजेपी विधायकों की वोट वैल्यू भी बढ़ी
विस की सदस्यता से इस्तीफा दिए बिना हुए शामिल
बढ़ गई बीजेपी विधायकों की वोट वेल्यू
राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने वाले राजनीतिक गठबंधनों की ताकत की बात करे तो कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन के पास फिलहाल 23 फीसदी के लगभग वोट है, वहीं एनडीए गठबंधन के पास यूपीए के दोगुने से भी ज्यादा लगभग 49 प्रतिशत वोट है. ऐसे में यूपीए के मुकाबले में तो बीजेपी को बड़ी बढ़त हासिल है, लेकिन अगर विपक्ष ने मिलकर संयुक्त तौर पर कोई उम्मीदवार खड़ा कर दिया और देश के सभी क्षेत्रीय दलों ने उसे अपना समर्थन दे दिया तो बीजेपी उम्मीदवार के लिए समस्या खड़ी हो सकती है… क्योंकि बीजेपी विरोधी सभी दलों के एकजुट होने की स्थिति में उनके पास एनडीए से दो प्रतिशत ज्यादा यानि 51 प्रतिशत के लगभग वोट हो जाते हैं. इसलिए बीजेपी आलाकमान इसी दो प्रतिशत वोट की खाई को पाटने के मिशन में जुट गया है.
मध्यप्रदेश में सपा बसपा और एक निर्दलीय विधायक के बीजेपी में आने से विधानसभा में उसके सदस्यों की संख्या बढ़ गई है…इन विधायकों के आने से राष्ट्रपति चुनाव में विधायकों की वैल्यू भी बढ़ गई है…एमपी बीजेपी विधायकों का वोट वैल्यू अब 262 हो गया है…समाजवादी पार्टी का पूरी तरह से एमपी बीजेपी में विलय हो गया है…वहीं बीएसपी की एकमात्र विधायक रामबाई अब ही बची हैं…चर्चा है कि आने वाले दिनों में कुछ और निर्दलीय विधायक बीजेपी में आ सकते हैं…अगर ऐसा हुआ तो पूरा समीकरण ही किस तरह बदल जाएगा देखिए एक रिपोर्ट….
कांग्रेस तो ये भी आरोप लगा रही है… कि आपने विधायको को खरीदा है….
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में 230 सीटों में से बीजेपी 109 और कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल की थी…इसके अलावा समाजवादी पार्टी को एक और बसपा को दो सीट पर जीत मिली थी… सपा-बसपा के समर्थन से प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनी लेकिन 15 महीने बाद ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कई विधायक बीजेपी के पाले में चले गए थे…इसके बाद सत्ता की बागडोर बीजेपी के हाथ में आ गई…अब इन तीन विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी की ताकत भी बढ़ गई है…इसके साथ ही विधायकों के आने से राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी विधायकों की वैल्यू भी बढ़ गई है…एमपी बीजेपी विधायकों का वोट वैल्यू 262 हो गया है…बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए ये सारी कवायदें की जा रही हैं…चर्चा है कि आने वाले दिनों में कुछ और निर्दलीय विधायक बीजेपी में आ सकते हैं, अगर ऐसा हुआ तो पूरा का पूरा समीकरण ही बदलता दिखाई देगा…
तीनों विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर सीएम शिवराज ने स्वागत किया और कहा सरकार के नाते जो अपेक्षाएं हैं…क्षेत्र के विकास की वो पूरी हम करेंगे…