मानसून ने दी दस्तक, किसानों के चेहरे पर मायूसी | JAN MUDDA |

JAN MUDDA

मानसून ने दी दस्तक

किसानों के चेहरे पर मायूसी

खाद की किल्लत से जूझते किसान

हजारों किसानों को नहीं मिल रही खाद

रोपाई बुवाई को लेकर परेशान किसान

निजी दुकानों से खाद खरीदने को मजबूर किसान

सहकारी समिति की तानाशाही

जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ती सहकारी समिति

सरपंच ने दी आंदोलन की चेतावनीछग के सूरजपुर जिले मे मानसून के दस्तक के साथ ही किसानो के कृषि कार्य तेज हो गए है,,लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण प्रतापपुर इलाके के किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे है..दरअसल प्रतापपुर ब्लाक के जगन्नाथपुर सहकारी समिति के तहत आने वाले डेढ हजार से ज्यादा किसान खाद कि किल्लत से जुझ रहे है,,जहां किसान धान कि फसल के लिए खेतो कि जुताई मे लगे हुए है,,वही खाद के लिए सहकारी समिति ने किसानों को शासन से ही खाद की किल्लत का हवाला देकर बेरंग लौटा दिया है,,जिससे किसान धान कि फसल के रोपाई बुवाई को लेकर परेशान है,,,वही निजी दुकानों से महंगे दामो में खाद बीज के लिए कर्ज लेकर चक्कर काट रहे है,, किसानो का कहना है कि पटवारी से लेकर तहसील तक के चक्कर काटने के बाद भी किसानो को केसीसी का लाभ नही दिया जाता..जहा गांव के सरपंच भी खाद वितरण नही करने पर आंदोलन की चेतावनी देते नजर आए,,वही सहकारी समिति के प्रबंधक पूरे मसले पर शासन से ही खाद की किल्लत का दावा कर अपना पल्ला झाङते नजर आए,,,