उद्धव सरकार में बड़ी बगावत!
महाराष्ट्र सरकार पर ‘संकट’ के ‘बादल’!
करीब 34 विधायक हुए नॉट रिचेबल!
शिवसेना के संपर्क में नहीं है एकनाथ शिंदे!
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं एकनाथ शिंदे!
संजय राउत का बयान- सब ठीक-ठाक है!
महाराष्ट्र सरकार– सब गोलमाल हैं !
NEWS HOUR के ख़ास कार्यक्रम… में आपका स्वागत है… मैं हूं देवेंद्र कुशवाहा…जोड़-तोड़कर बनाई गई महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के सामने…सरकार का संकट खड़ा हो गया है…सरकार के तीन मंत्रियों सहित 34 विधायक सरकार के संपर्क में नहीं हैं… जो बड़े बदलाव के संकेत दिख रहे हैं… आज इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा… तो आइए शुरु करते हैं…
ANCHOR_ महाराष्ट्र में उद्धव सरकार में बड़ी बगावत होते दिख रही है… शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे चुनावों के बाद से शिवसेना के संपर्क में नहीं है… इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उद्वव ठाकरे सरकार पर कोई संकट नहीं है… सरकार के लिए कोई तूफान और भूकंप नहीं आएगा… उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी पहले भी हाथ आजमा चुकी है, लेकिन इस बार भी कामयाब नहीं होगी… शिवसेना सेना राउत का कहना है कि वो महाराष्ट्र सरकार को हिलने नहीं देंगे… सभी विधायक जल्द वापस आ जाएंगे… संपर्क न होने का मतलब ये नहीं है कि वो लोग पार्टी के खिलाफ जा रहे हैं… हमलोग राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं… अभी कुछ बोलना जल्दीबाजी होगा… आप भी सुनिए…
लेकिन यह महज कहने भर की बाते लगती हैं… क्योंकि महाराष्ट्र सरकार के 34 विधायक गायब बताए जा रहे है… जिसमें 29 विधायक शिवसेना के और पांच निर्दलीय है… आइए उन कुछ विधायकों के नाम पर गौर करते हैं… जिनसे संपर्क नहीं हो पा रहा…