हादसे के इंतजार में राजापुर का बाजार! सज़ रही है सड़क किनारे दुकानें मुख्य नेशनल हाइवे पर लगता है बाजार! दुकानदारों ने हाइवे को बनाया गली! हॉट बाजार के लिए बना चबूतरा पड़ा विरान! ज़िम्मेदार मौन ! शिवपुरी ज़िले के राजापुर का साप्ताहिक हाट बाजार… आम लोगों के लिए एक मुसीबत सबब बनकर रह गया है…इसका कारण है कि यह बाजार नेशनल हाईवे पर बन रहा है… राजापुर से भिंड, गुना और शिवपुरी जाने वाला नेशनल हाईवे पर लगने वाला बाजार लगाया जा रहा है… राजापुर से होते हुए भिंड,गुना,शिवपुरी की ओर जाने वाले सैकड़ों भारी वाहनों को अच्छी खासी मुश्किल का सामना करना पड़ता है… स्थिति इतनी गंभीर है कि यदि किसी दिन कोई वाहन अनियंत्रित हो जाता है… तो बाजार के दर्जनों लोगों के हताहत होने की आशंका बनी रहती है… हाथ ठेला पर और रोड़ पर अपनी दुकान सजाकर बैठने वालों की वजह से मुख्य सड़क… एक-दो फीट की गली बन कर रह जाती है… और उसी सड़क से कई तरह के वाहनो को मजबूरी में निकलना पड़ता है… यह एक मुख्य सड़क है जो भिंड,गुना और शिवपुरी की ओर जाती है… अगर कोई जिला चिकित्सालय शिवपुरी की ओर जाने वाली आपातकालीन सेवाओं को भी इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है… और उस आपातकालीन सेवा वाहन को बाजार से निकलने में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता है…सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है कि बाजार के लिए पंचायत की ओर से चबुतरों का निर्माण कराया गया था…लेकिन दुकानदार सड़क के किनारे ही अपनी अपनी दुकाने सजा कर बैठ जाते है… इस बारे मे जब हमारी टीम ने सरपंच और सचिव को अवगत कराया… लेकिन उन्होंने कोई संतोष जनक जबाब नही दिया… फिर हमारी टीम ने जब मायापुर थाना प्रभारी हरी शंकर शर्मा को बताया तो उन्होंने अपनी टीम को तत्काल भेज कर मुख्य सड़क को खाली कराया… और दुकानदारों को समझाइस दी… लेकिन ‘सब ढ़ाक के तीन पात’ साबित हुआ… पुलिस के द्वारा समझाने के बाद भी… अगले सप्ताह फिर से बाजार दुकानदारों ने उसी तरह सड़क के किनारे दुकाने सजाई…