महाराष्ट्र में सियासी संकट! सरकार और सेना दोनों के ‘एकनाथ’!

देश महाराष्ट्र मुख्य पृष्ठ राज्य

News Hour के खास कार्यक्रम में आपका स्वागत है… मैं हूं देवेंद्र कुशवाहा…आज इस कार्यक्रम में हम बात करेंगे… महाराष्ट्र में पैदा हुई सियासी संकट की… शिवसेना टूट के कगार पर पहुंच चुकी है… और उद्धव ठाकरे वर्षा से निकल अपने निजी आवास मातोश्री पहुंच चुके हैं… और परिस्थितियां लगातार शिंदे के पक्ष में जाती दिख रही हैं… बीजेपी ने शिंदे को ऑफऱ भी किया है… ऐसे में सवाल है कि क्या शिंदे सीएम बनेंगे… या बीजेपी के प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे… आज इस कार्यक्रम में यहीं जानने की कोशिश करेंगे…         

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार का गिरना अब लगभग तय हो गया है गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे ने 42 शिवसेना और 7 निर्दलीय विधायकों के साथ तस्वीर जारी कर शक्ति प्रदर्शन किया है उद्धव सरकार गिराने के लिए शिंदे को सिर्फ 37 शिवसेना विधायकों की जरूरत थी वहीं शिवसेना ने शिंदे को बात रखने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और फ्लोर टेस्ट की बात कही है सरकार गठन और आगे की प्रक्रिया को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी में भी बैठक शुरू हो गई है… बीजेपी ने शिंदे को बीजेपी के साथ सरकार बनाने का ऑफर दिया है…

इससे पहले,​​​ बागी नेता एकनाथ शिंदे ने एक चिट्ठी शेयर की है… चिट्ठी संजय शिरसाट ने लिखी है, मगर इसमें सभी विधायकों की भावनाएं बताईं गई है… चिट्ठी में लिखा है- शिवसेना विधायकों के लिए आपका दरवाजा हमेशा बंद रहता था… आप इन विधायकों की सुनते नहीं थे… वहीं शिंदे हमेशा विधायकों की सुनते थे और आगे भी सुनेंगे… महाराष्ट्र के सियासी घमासान में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की एंट्री हो गई है… 41 शिवसेना और 9 निर्दलीय विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे जिस होटल में ठहरे हैं… उसके बाहर TMC कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया… इनका कहना था कि विधायकों की खरीद-फरोख्त की जा रही है…  इसे रोका जाए… पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया है… पिछले 12 घंटे में शिवसेना के पांच और दो निर्दलीय विधायक महाराष्ट्र से गुवाहाटी पहुंचे… इनमें गुलाबराव पाटील, योगेश कदम, सदा सर्वंकर, योगेश पवार और मंगेश कुलांकर शामिल हैं। बाकी दो विधायक मंजुला गावित और चंद्रकांत पाटिल निर्दलीय हैं। सदा, योगेश और मंगेश गुरुवार सुबह गुवाहाटी की रेडिसन ब्लू होटल पहुंचे… सियासी उठापटक के बीच उद्धव ने मुख्यमंत्री आवास छोड़ दिया… उद्धव ने फेसबुक लाइव कर कहा- शिंदे मेरे से बात करें, मैं सीएम कुर्सी के साथ ही शिवसेना अध्यक्ष का पद भी छोड़ दूंगा… वहीं शरद पवार ने उद्धव को सलाह दिया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ही बना दो, पार्टी टूट से बच जाएगी… इधर, गुवाहाटी में बैठे शिंदे ने शिवसेना के चीफ व्हिप सुनील प्रभु को हटा दिया… अब देखना होगा कि महाराष्ट्र का सियासी ऊंट किस करवट बैठता है…

https://youtu.be/L14McbqzB1o