बीजेपी के चलाएगी विजय संकल्प अभियान
घर-घर संपर्क करेंगे पार्टी नेता और कार्यकर्ता
पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने दी जानकारी
26 और 27 जून को सड़क पर उतरेंगे नेता
आयोजित किये जाएंगे नगर विजय सम्मेलन
29 और 30 जून को निकायों में विजय संकल्प सम्मेलन
कांग्रेस ने लगाए लगाया बीजेपी पर गंभीर आरोप
‘काम किया होता तो सड़क पर नहीं आना पड़ता’
एमपी में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया…तो वहीं नगरीय निकाय चुनावों की सरगर्मी भी तेज होती जा रही है…प्रचार में तेजी आ गई है…इस बीच बीजेपी ने भी इन चुनावों के लिए कमर कस ली है…पार्टी ने प्रचार को गति देने के लिए रणनीति बनाई है…इस दौरान कांग्रेस नेता ने भी प्रचार के लिए सड़क पर उतर गए हैं…इस बीच बीजेपी ने निकाय चुनाव के लिए विजय संकल्प लेकर कार्यकर्ता और पदाधिकारी घर घर संपर्क करेंगे…26 और 27 जून को ये अभियान चलाया जाएगा..निकाय चुनाव को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में 25 जून को विजय संकल्प बैठक का आयोजन किया जा रहा है…26 जून बूथ पर पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात कार्यक्रम को सुना जाएगा। इसके बाद 29 और 30 जून को नगर विजय सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे…बीजेपी नगर निकाय चुनाव संचालन समिति संयोजक उमाशंकर गुप्ता ने कहा कांग्रेस की सरकारों ने गरीबी हटाओ का नारा जरूर दिया… लेकिन न तो उनकी नीयत थी और न ही उन्होंने इसके लिए प्रयास किए…बीजेपी की सरकारों के लिए गरीब कल्याण और विकास एक मिशन रहा है…बीजेपी के विजय संकल्प और नगर विजय सम्मेलन को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है..कांग्रेस का कहना है विकास के काम किये होते तो बीजेपी को संघन जनसंपर्क नहीं करना पड़ता…लोग बीजेपी से त्रस्त हो चुके हैं…