नगर सरकार बदलने पर तकरार! कमलनाथ बोले बदलना है नगर सरकार मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार बोले- सरकार बदल लोगे तो पैसा कहां से आएगा पूर्व सीएम कमलनाथ ने लगाया भाजपा पर आरोप ‘बीजेपी कर रही पुलिस पैसा और प्रशासन का उपयोग’ मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण के बाद दूसरे की तैयारी की जा रही है…पंचायत चुनाव के पहले चरण में दोनों ही पार्टियां अपने अपने समर्थक प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहे है…वहीं नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार भी तेज हो गया है…इसके साथ ही आरोप प्रत्यारोप और बयानबाजी भी तेज हो गई है…कांग्रेस की ओर से कमलनाथ ने नगर सरकार बदलने की बात ही है तो गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा सरकार बदल गई तो विकास के लिए पैसे कहा से आएंगे..क्योंकि केन्द्र और राज्य में तो बीजेपी की सरकार है…इन्हीं सब मुद्दों पर आज हम अपने खास कार्यक्रम में चर्चा करेंगे..