निकाय चुनाव में बगावत का डर
बीजेपी-कांग्रेस को बागियों का टेंशन
मैदान में कांग्रेस के चार, बीजेपी के 3 बागी
छिंदवाड़ा में BJP बागी को मनाने में सफल
मैदान में 145 महापौर उम्मीदवार
एमपी में होने वाले निकाय चुनाव में बागियों ने बीजेपी और कांग्रेस का सिरदर्द बढ़ा दिया है… दोनो ही दल बागियों को मनाने में अबतक नाकम ही सिद्ध हुए हैं… हालांकि डैमेज कंट्रोल के लिए बीजेपी ने जहां सभी जिलाध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी है… तो वहीं भोपाल के 24 नेता समेत प्रदेश भर से 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर एक्शन लिया… इधर कांग्रेस ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को कमान सौंपी है… ऐसे में देखना होगा क्या ये नेता डैमेज कंट्रोल कर पाएंगे, या फिर बगावत भारी पड़ेगी…
मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में डैमेज कंट्रोल में जुटी BJP और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है…दोनों दलों की बागियों को मनाने की कवायद फेल होती नजर आ रही है… 16 में से 6 नगर निगमों में 7 ऐसे उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं… जिन्होंने महापौर की कुर्सी के लिए पार्टी से बगावत की है.. इनमें कांग्रेस के 4 और बीजेपी के 3 नेता हैं…बीजेपी का डैमेज कंट्रोल करने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को बागियों से बात करनी पड़ रही है…नाराज नेताओं ने अपना नामांकन तो वापस ले लिया… ब बीजेपी संगठन रोज रिपोर्ट ले रहा है… जिसके आधार पर प्रदेश के कई पदाधिकारी समिति कार्यकर्ताओं को बीजेपी ने निष्कासित कर दिया है…किस तरह बीजेपी कांग्रेस परेशानी का सामना कर रहे देखिए एक रिपोर्ट…
बागियों पर बीजेपी का बड़ा एक्शन
6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित
20 जिलों के बागियों पर बीजेपी ने की कार्रवाई
24 नेता समेत 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर एक्शन
शिकायत मिलने पर कार्रवाई जारी रहेगी
ग्वालियर में आप की रुचि बनेंगी भाजपा की टेंशन
कटनी में बीजेपी की प्रीति सूरी बढ़ाएंगी टेंशन
रतलाम में 3 बार के पार्षद अरुण राव ने ठोंकी ताल
बीजेपी को नुकसान पहुंचा सकते हैं अरुण राव
देवास में कांग्रेस प्रदेश महासचिव की बहू हुई बागी
सतना में कांग्रेस के सईद अहमद ने थामा BSP का हाथ
ग्राफिक्स आउट