मौत को दावत देती भ्रष्टाचार की टंकी! ठेकेदार की लापरवाही, ग्रामीणों की आफत ! I Jan Mudda I

JAN MUDDA

नमस्कार… जन मुद्दे में आपका स्वागत है… मैं हूं देवेंद्र कुशवाहा… आज हम जन मुद्दे में बात करेंगे… मध्य प्रदेश में चल रहे नल-जल योजना की…इस योजना के तहत देवगांव में पानी के टंकी का निर्माण तो हुआ… लेकिन ढक्कन गायब है… पाइप लाइन बिछी है… लेकिन पूरे गांव में नहीं… आखिर ऐसा क्यों है?…क्या नल–जल योजना में ऐसे ही काम होता है… या फिर कोई और बात है… और सबसे बड़ी बात यह कि शिकायत के बाद भी अधिकारी सुन क्यों नही रहे हैं…मध्य प्रदेश के कटनी जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत देवगांव में नल–जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है… इस योजना से 82 लाख रुपए की लागत से बनी पानी की टंकी का ढक्कन अभी नहीं बना है… पानी की यह खुली टंकी किसी बड़ी दुर्घटना को दावत देती नज़र आ रही है… इस खुली टंकी में अचानक किसी के गिरने से बड़ी हादसा हो सकता है…असमाजिक तत्व विषैला पदार्थ डाल सकते हैं… या फिर कोई जानवर इस खुली टंकी में गिर कर पानी दुषित कर सकता है…इस लापरवाही पर ग्रामीणों और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अनेकों बार ज़िम्मेदारों को जानकरी भी दी…परन्तु आज तक P.H.E विभाग या उसके ठेकेदार के कान में जूं रेंगीं…यही नहीं अभी तक गांव में पूरी पाइप लाइन भी नहीं बिछी…जिससे की गांव के सभी लोग इस नल-जल योजना का लाभ ले सकें…