महाराष्ट्र के सीएम बने एकनाथ शिंदे, फडणवीस सरकार में नहीं होंगे शामिल | MAHARASHTRA POLITICS |

देश मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

पूरा हुआ शिंदे का सपना महाराष्ट्र के सीएम बने एकनाथ शिंदे फडणवीस सरकार में नहीं होंगे शामिल उद्धव ठाकरे ने बुधवार को दिया था इस्तीफा कभी ठाणे की सड़कों पर ऑटो चलाते थे शिंदे अब बनेंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री महाराष्ट्र की राजनीति लगता है कि 80 के दशक वाली किसी बॉलीवुड फिल्म के क्लाइमेक्स की तरह ट्विस्ट और टर्न ले रही है…जब लग रहा था कि एकनाथ शिंदे के समर्थन से बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस सीएम बनेंगे…लेकिन एक बार फिर बाजी पलटी और बीजेपी ने ऐलान किया है कि एकनाथ शिंदे ही महाराष्ट्र के सीएम बनेंगे… ये ऐलान खुद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने किया है…इस तरह एकनाथ शिंदे का वो सपना आज सकार हो रहा है…जो उन्होंने 28 नवंबर 2019 को देखा था…जी हां 28 नवंबर 2019 ये वहीं तारीख है जब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएम पद की शपथ ली थी..जबकि उस समय एकनाथ शिंदे का नाम सीएम बनने वालों में सबसे उपर था…इतना ही नहीं एनसीपी और कांग्रेस दोनों एकनाथ शिंदे के पक्ष में थे…लेकिन एनवक्त पर पासा पलटा और उद्धव ठाकरे सीएम बन गए…आज एक बार फिर जब पासा पलटता तो महाराष्ट्र के सीएम की कुर्सी तक एकनाथ शिंदे पहुंच गए…जबकि चर्चा में देवेन्द्र फडणवीस के सीएम और एकनाथ को डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा चल रही थी… शायद इसी को भाग्या और सियासत कहते हैं…बता दें महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की…इस दौरान पूर्व सीएम फडणवीस ने एलान किया कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे…इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि वो सरकार से बाहर रहेंगे…शाम साढ़े सात बजे सिर्फ एकनाथ शिंदे ही शपथ लेंगे….

https://youtu.be/CZN9N0EoC2A