चुनाव और दिलचस्पी प्रचार ने भी पकड़ी गति बयानबाजी भी हुई तेज जबलपुर में बोले पूर्व सीएम कमलनाथ ‘मैं महापौर के चुनाव में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं लेता’ कमलनाथ के बयान पर सियासत सीएम शिवराज ने साधा कमलनाथ पर निशाना’ ‘कमलनाथ को चुनाव में इंटरेस्ट नहीं’ ‘तो जनता को भी कांग्रेस और कमलनाथ में नहीं है इंटरेस्ट’ कांग्रेस ने किया बीजेपी पर पलटवार एमपी में नगरीय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है…जहां प्रचार ने भी गति पकड़ ली है…वहीं बयानबाजी भी तेज हो गई है…इस बीच कांग्रे प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ का एक बयान खासा सुर्खियों में है…प्रचार के दौरान जबलपुर में कमलनाथ ने कहा था कि उनकी नगरीय निकाय चुनावों में कोई दिलचस्पी नहीं है…विधायकों के चुनावों में जरूर रहती है…इस बयान के बाद बीजेपी ने कमलनाथ को निशाने पर लिया है…और किस तरह इस पर सियासत हो रही है देखिए एक रिपोर्ट…