नमस्कार… न्यूज़ आर के ख़ास कार्यक्रम में आपका स्वागत है… मैं हूं देवेंद्र कुशवाहा…बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए… उन्हें समर्थन में कुल 164 मत मिले और उनके खिलाफ 107 वोट पड़े… राहुल नार्वेकर ने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया है… कार्यभार संभालने जाते वक्त सदन में ‘जय भवानी’, ‘जय शिवाजी’, ‘जय श्री राम’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे भी लगे.