ढह रहा शिवसेना का किला, नगर निगमों में शिवसेना को लग रहे झटके!

देश महाराष्ट्र मुख्य पृष्ठ राजनैतिक राज्य

ढह रहा शिवसेना का किला?

नगर निगमों में शिवसेना को लग रहे झटके!

कल्याण डोंबिवली में शिवसेना में फूट!

9 नगर निगमों से तीन पर शिवसेना को झटका

नमस्कार… news hour के ख़ास कार्यक्रम में आपका स्वागत हैं… मैं हूं देवेंद्र कुशवाहा…आज इस कार्यक्रम में हम बात करेंगे उद्धव के शिवसेना की… जिनसे धीरे-धीरे शिवसैनिक शिंदे गुट की तरफ रुख़ करते नज़र रहे हैं… ऐसे में सवाल उठता है क्या उद्दव ठाकरें के हाथ से शिवसेना की कमान छूटती जा रही है?…और सवाल यह भी है क्या इसके पीछे बीजेपी का हाथ है… आज इस कार्यक्रम में करेंगे चर्चा… तो आइए शुरु करते हैं… शिवसेना का दरकता किला…    

महाराष्ट्र में शिवसेना के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है… दरअसल, इससे पहले नवी मुंबई में शिवसेना के 32 कॉर्पोरेटरों ने एकनाथ शिंदे से मिलकर अपना समर्थन दिया था… वहीं, गुरुवार को ठाणे नगर निगम में शिवसेना के 67 में 66 कॉर्पोरेटर एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो गए थे… साथ ही शिवसेना के सांसद भी राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए का समर्थन करने की मांग कर रहे हैं… हलॉकि इससे पहले शिवसेना के सांसद… सदन में बीजेपी का विरोध करते आ रहे थे… ऐसे में इन सब घटनाक्रमों को देखते हुए क्या यह माने की उद्धव के शिवसेना का किला ढह रहा है… एक रिपोर्ट देखिए फिर चर्चा भी करेंगे…

https://youtu.be/7u83d9_Bwn4