पाकिस्तानी पत्रकार के खुलासे के बाद भारत में मची सनसनी अंसारी पर पीएफआई समर्थक होने का आरोप पाक पत्रकार के खुलासे से बुरे फंसे हामिद अंसारी अंसारी को मेहमान नवाजी करना पड़ा भारी उठ रहे सवालों का आंसर दें अंसारी बीजेपी ने भी उठाए सवाल पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा ने हामिद अंसारी का नाम लेते हुए कहा है कि, जब हामिद अंसारी पद पर थे तब मुझे बुलाया गया था…मिर्जा ने कहा कि वह अंसारी और एक अंग्रेजी अखबार के संस्थापक के न्यौते पर भारत आए थे। भारत भ्रमण के दौरान मिर्जा ने जो सूचनाएं एकत्रित की थी उसे आईएसआई चीफ के हवाले किया था। वीएचपी के तत्कालीन अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र कुमार जैन ने हामिद अंसारी को जिहादियों का पक्षधर बताते हुए कहा था कि, अब वे अपने असली रंग में खुल कर सामने आ गए हैं…उन्होंने कहा था कि पद पर रहते हुए भी अंसारी ने मुस्लिम समाज में असंतोष पैदा करने का काम किया ।