दो आतंकी गिरफ्तार, निशाने पर थे पीएम मोदी !

क्राइम देश मुख्य पृष्ठ

भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का मंसूबा पाले दो आतंकी गिरफ्तार हुए हैं…इनके निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी थे…लेकिन खुफिया की नज़रों से ये बच नहीं सके…और बिहार की राजधानी पटना में इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया…इसमें एक 2013 में पटना के गांधी मैदान में हुए बम बलास्ट के एक आरोपी का भाई भी है… आज इसी मुद्दे पर करेंगे हम चर्चा… और जानने की कोशिश करेंगे कि ऐसे मंसूबे पालने वाले आतंकियों से कितना खतरा है… और इस ख़तरें को कैसे ख़त्म किया जाय…. भारत की अखंडता को खंडित करनेका मंसूबा… धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का मंसूबा… पीएम मोदी की हत्या का मंसूबा… यह मंसूबा है उन दो आतंकवादियों का जो बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किए गए हैं… इसके विचारों से देशद्रोह की बू आ रही है… और देश को तोड़ने की साजिश भी… पीएम मोदी को जान से मारने का मंसूबा पाले ऐ पटना में आतंकी प्रशिशण ले रहे थे… लेकिन देश की सुरक्षा एजेंसियों ने इसके मंसूबे पानी फेर दिया… एक रिपोर्ट देखिए फिर चर्चा भी करेंगे…

https://youtu.be/vNS6l6IAFKU