शिक्षक कम, विद्यार्थी ज्यादा ! 300 विद्यार्थियों पर मात्र 6 शिक्षक! विज्ञान में केमिस्ट्री और फिजिक्स के शिक्षक नहीं! प्राइवेट ट्यूशन के माध्यम से छात्र कर रहे हैं पढ़ाई ! गरियाबंद जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम अमलीपदर के बालक हायर सेकेंडरी स्कूल की स्थिति बद से बदतर हैं… यहां बच्चों की संख्या करीब 300 है… लेकिन शिक्षकों की संख्या मात्र 6 है… प्राचार्य वरुण चक्रधारी ने बताया की गणित विज्ञान और कॉमर्स तीनों संकाय अभी विद्यालय में चालू हैं… मगर कॉमर्स का अब तक कोई शिक्षक की पदस्थापना नहीं हुई है… विज्ञान में केमिस्ट्री और फिजिक्स के कोई भी शिक्षक नहीं है…इस वजह से परेशानी तो हो रही है…. वहीं शाला विकास समिति के माध्यम से एक टीचर की व्यवस्था की गई है… वहीं बच्चों का कहना है कि उनको प्राइवेट ट्यूशन और मोबाइल के माध्यम से पढ़ना पड़ रहा है… शिक्षक नहीं होने के कारण परेशानी बहुत हो रही है… इस संबंध में जब हमने फोन के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी कर्मन खटकर से बात की तो उन्होंने भी गोलमोल जवाब दिया… उनका कहना है नियुक्ति तो हायर लेवल पर होती है मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता….