इंदौर में भाजपा प्रत्याशी की निर्णायक बढ़त, 21 नगर पालिका में बीजेपी की जीत

देश मुख्य पृष्ठ राज्य

मध्यप्रदेश में ‘शहर सरकार’ के लिए हो रही मतगणना के परिणाम आने लगे हैं…11 नगर निगम में से पहला नतीजा बुरहानपुर का सामने आया… जहां भाजपा प्रत्याशी माधुरी पटेल ने जीत दर्ज की…उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शहनाज अंसारी को हराया…सतना में भाजपा प्रत्याशी योगेश ताम्रकार ने करीब 24400 वोटों से जीत दर्ज की…उन्होंने कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा को हराया… सिद्धार्थ कांग्रेस से विधायक भी हैं…खंडवा में बीजेपी प्रत्याशी अमृता यादव ने जीत दर्ज की है…तो इंदौर में नगर सरकार का फैसला बस कुछ ही देर में हो सकता है…यहां बीजेपी प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है…वहीं प्रदेश की 36 नगर पालिकाओं में से 23 के परिणाम लगभग घोषित हो चुके हैं…इनमें से करीब 21 में भाजपा की जीत दर्ज की है…वहीं एक-एक सीट पर कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीद्वारों की जीत हुई है…भाजपा ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है…कई शहरों में विजयी जुलूस निकलने लगे हैं..

https://youtu.be/3aJ_PQ6M3hY