MP Municipal Election : बुरहानपुर, खंडवा, सतना, सागर में BJP की जीत, सिंगरौली में AAP की एंट्री

देश मुख्य पृष्ठ राज्य

मध्यप्रदेश में 11 नगर निगम चुनाव के लिए मतगड़ना सुभे 9 बजे से शुरू हो गई थी और अब लगभग सभी नगरीय निकायों के रुझान तय माने जा रहे है 36 नगर पालिका 86 नगर परिषदों के सभी प्रत्याशी सुबह से ही इंतज़ार में बैठे थे की कब रुझान आएंगे अभी तक की जानकारी के अनुसार भोपाल के 67 वार्डों के रुझान निकलकर आ चुके है अ….. 48 वार्डों में भाजपा, 16 वार्डों में कांग्रेस, तीन वार्डो में निर्दलीय आगे चल रहे हैं। अब तक 16 वार्डों के परिणाम आ चुके हैं। इनमें 9 वार्ड भाजपा, 6 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी जीते हैं। वार्ड नंबर 22 में निर्दलीय उम्मीदवार समर हुजूर ने करीब 4 हजार वोटों से जीत दर्ज की है।

https://youtu.be/B_uvi3cxHQo