निकाय चुनाव,मतगणना का दूसरा रण

देश मुख्य पृष्ठ राज्य

निकाय चुनाव,मतगणना का दूसरा रण

कौन लगाएगा जीत का पंच?

दूसरे चरण किसका कितना हिस्सा?

कौन भुलाएगा हार का गम

कौन सुनाएगा जीत का किस्सा?

वोटों की गिनती की सभी तैयारियां पूरी

बीजेपी कांग्रेस के अपने अपने दावे

क्या भाजपा बचा पाएगी अपने गढ़?

दोनों का दावा पांचों निकाय में अपना महापौर

5 नगर निगम, 40 नपा और 169 नगर परिषद

कांग्रेस के दावे पर बीजेपी का हमला

कांग्रेस को अवलोकन करने की जरुरत—नेहा बग्गा

‘भाजपा कार्यकर्ता हमेशा रहता है जनता के बीच’

नेहा बग्गा का दावा हम हासिल करेंगे प्रचंड जीत

‘मामा की चाय अपनों के साथ’

मतगणना के एक दिन पहले सीएम ने की ‘चाय पर चर्चा’

चाय पर चर्चा में सीएम ने पुलिस को दिए निर्देश

‘डंडा लेकर निकल पड़ो’

‘अवैध शराब का धंधा करने वालों को ठीक करों’

‘गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी’

‘मारो डंडे, सब को ठीक कर दो’

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय के दूसरे चरण की मतगणना 20 जुलाई को होने वाली है… निकाय के दूसरे चरण में जमकर मतदान हुआ था…अब हम जानते हैं कल 20 जुलाई किसके तारे गर्दिश में रहेंगे…और किसकी चमकेगी किस्मत…पहले चरण के नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब दूसरे चरण के कयासों का दौर शुरू हो चुका है… नगरीय निकाय के 13 जुलाई को हुए मतदान के बाद प्रत्याशी अपने अपने स्तर पर समीक्षा कर जीत का दावा कर रहे हैं…लेकिन असली जीत किसके सिर बंधेगी इसका परिणाम 20 जुलाई को आएगा…वहीं मतगणना के एक दिन पहले सीएम शिवराज ने चाय पर चर्चा के दौरान पहले चरण के सभी नव निर्वाचित महापौरों को काम शुरु करने के निर्देश दिए हैं…कांग्रेस और बीजेपी किस तरह अपने अपने दावे कर रही है देखिए एक रिपोर्ट….

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों को विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफानल के तौर पर देखा जा रहा है…पहले चरण में जहां कम मतदान हुआ था वहीं निकाय चुनाव दूसरे चरण में मतदाताओं ने सियासी दलों के दिल खुश कर दिए थे…प्रदेश में दूसरे चरण में करीब 72 फीसदी मतदान हुआ था…दूसरे चरण में 43 जिलों में 5 नगर निगम, 40 नगर पालिका परिषद और 169 नगर परिषदों में मतदान हुआ… दूसरे चरण में 5 नगर पालिक निगमों में कुल 44 महापौर पद के अभ्‍यर्थी चुनाव मैदान में हैं… इधर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना एक दिन पहले सीएम शिवराज ने राजधानी भोपाल में एक बार फिर स्थाानीय रहवासियों से चाय पर चर्चा की है… इस कार्यक्रम में सीएम ने नगरीय निकाय चुनाव में अपार जनसमर्थन के लिए जनता का आभार जताया.. इसके अलावा सीएम ने लोगों से संवाद कर उनकी समस्यानएं भी जानीं…साथ ही सीएम ने विजय महापौर प्रत्याशियों को काम पर जुटने के निर्देश दिए…

https://youtu.be/wTbexYNKp80